Breaking News

प्रस्थानम का टीजर आउट: दो डायलॉग्स में दिलचस्प है रामायण-महाभारत का फर्क


बहुप्रतीक्षित फिल्म प्रस्थानम का टीजर वीडियो संजय दत्त के जन्मदिन पर रिलीज कर दिया गया है. देव कट्टा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में संजय दत्त एक बाहुबली राजनेता के लुक में नजर आ रहे हैं. जैकी श्रॉफ भी गैंगस्टर लुक में नजर आ रहे हैं. टीजर में कुल दो डायलॉग सुनाई दे रहे हैं. एक वीडियो के शुरू में और दूसरा वीडियो के अंत में. टीजर पर गौर करें तो ऐसा लगता है कि फिल्म में दो राजनीतिक दिग्गजों की टक्कर दिखाई गई है.
संजय दत्त एक बार फिर से बड़ी दाढ़ी और छोटे बालों वाले अपने लुक में नजर आएंगे. एक सीन में उन्हें माथे पर टीका लगाए और हाथ में गन लिए दिखाया गया है जो उनकी चर्चित फिल्म वास्तव का फील देता है. फिल्म के टीजर में सुनाई दिए दोनों डायलॉग्स की बात करें तो पहला डायलॉग है- हक दोगे तो रामायण शुरू होगी, छीनोगे तो महाभारत. दूसरा डायलॉग है- फैसला तुम्हें करना है, रामायण या महाभारत?

जेल से बाहर आने के बाद संजय दत्त की जितनी भी फिल्में रिलीज हुई हैं उनमें से कोई भी बॉक्स ऑफिस पर पर ब्लॉकबस्टर हिट नहीं हुई है. जेल से निकलने के बाद संजय अब तक फिल्म भूमि, साहब बीवी और गैंग्सटर 3 और कलंक में नजर आ चुके हैं. आने वाले वक्त में उनकी एक के बाद एक कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होनी हैं.
प्रस्थानम के अलावा संजय दत्त तोरबाज, पानीपत, सड़क 2, केजीएफ चैप्टर 2 और भुज द प्राइड ऑफ इंडिया में काम करते नजर आएंगे. इनमें से कुछ फिल्में इसी साल रिलीज होनी हैं और बाकी फिल्में अगले साल रिलीज होंगी. जहां तक बात प्रस्थानम की है तो ये फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.

No comments